दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - board examination

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : May 22, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सरकार की सोशल मीडिया को दो टूक, कोरोना के लिए 'इंडियन वेरिएंट' शब्द तुरंत हटाओ

सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे सभी कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है, जो कोरोना वायरस के एक वेरिएंट के लिए 'भारतीय वेरिएंट' शब्द का इस्तेमाल करती है.

2. सोनिया गांधी की पीएम मोदी को पाती, ब्लैक फंगस मरीजों को आयुष्मान भारत और अन्य बीमा लाभ मिले

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बाजार में ब्लैक फंगस के लिए आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और मरीजों के मुफ्त देखभाल का आग्रह किया.

3. टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम निदेशक

सुरेश जाधव ने सरकार के टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लक्ष्य तक पहुंचते इससे पहले ही केंद्र सरकार ने 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के साथ-साथ 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण चालू कर दिया जबकि सरकार को इस बात का पता था कि उनके पास वैक्सीन का इतना स्टॉक मौजूद नहीं है.

4. बोर्ड परीक्षाओं पर हो सकती है बड़ी घोषणा, राजनाथ के साथ राज्य के मंत्रियों की होगी बैठक

बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा करने के लिए राजनाथ सिंह 23 मई को राज्य के सभी शिक्षा मंत्रियों, सचिवों के साथ बैठक करेंगे. यह वर्चुअल मीटिंग सुबह 11:30 बजे के लिए निर्धारित की गई है.

5. डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

मंत्रालय ने कहा कि डिपकोवैन किट 97 प्रतिशत उच्च संवेदनशीलता तथा 99 प्रतिशत विनिर्दिष्टता के साथ तथा सार्स-कोव-2 वायरस के स्पाइक और न्यूक्लियोकैप्सिड-दोनों प्रोटीन का पता लगा सकती है. इसने कहा कि किट का विकास वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया है.

6. एंटी कोरोना दवा 2-डीजी बनाने वाली टीम का हिस्सा हैं असम की वैज्ञानिक

डीआरडीओ ने कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) बनाई है. हालांकि बहुत से लोग ये नहीं जानते कि इस दवा को बनाने में असम का भी योगदान है. दवा बनाने वाली टीम में शामिल डॉ. जुबली के बारे में जानिए.

7. टूलकिट से है कमलनाथ का संबंध : नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ कोरोना के एक संस्करण को भारतीय वैरिएंट कह कर प्रचारित कर रहे हैं. इसलिए यह पक्का है कि इस टूलकिट से कमलनाथ का कोई संबंध जरूर है.

8. भीमा-कोरेगांव केस के आरोपी स्टेन स्वामी बोले-अस्पताल जाने से अच्छा है जेल में मर जाऊं

हाईकोर्ट के आदेश पर स्वामी की इस सप्ताह के शुरुआत में जांच की गई थी. जेल अधिकारियों ने मुंबई के जेजे अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी. रिपोर्ट में कहा गया था कि स्वामी की श्रवण शक्ति अत्यधिक क्षीण हो चुकी है. उनके ऊपरी अंग सुस्त पड़ गए हैं और उन्हें शरीर में कंपन की भी शिकायत है.

9. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ खुराक मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.

10. पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत, तीन जवान सस्पेंड

यूपी स्थित उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी में सब्जी बेच रहे युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से युवक घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाषित कर दिया. इस मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details