दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Anti Conversion Bill: केंद्रीय मंत्री की मांग- बेलगावी सत्र में पारित हो धर्मांतरण विरोधी विधेयक - शोभा करंदलाजे कर्नाटक धर्मांतरण

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कहा है कि कर्नाटक सरकार को धर्मांतरण विरोधी कानून (Karnataka Anti-religion Conversion Bill) पर एक उचित निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने अपील की है कि धर्मांतरण को रोकने के लिए कर्नाटक विधानसभा में विधेयक (Karnataka Assembly Conversion Bill) पारित कराया जाना चाहिए.

Shobha Karandlaje
शोभा करंदलाजे

By

Published : Dec 12, 2021, 3:24 PM IST

बागलकोट :कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Karnataka assembly winter session 2021) सोमवार, 13 दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी जिले के सुवर्ण विधान सौध में होगा. इसे कर्नाटक विधानसभा का बेलगावी सत्र (Karnataka Belagavi Session) भी कहा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र-2021 में धर्मांतरण विरोधी कानून (Karnataka Assembly Conversion Bill) बनाने के लिए विधेयक पारित कराया जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बागलकोट में मीडिया से कहा, मेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत समेत कई जगहों पर लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन मामलों के सामने आने के बाद, देश में धर्मांतरण अधिनियम पर बहुत बहस हुई है.

करंदलाजे ने कहा कि बड़ी संख्या में सभी जातियों और वर्गों के लोग स्वास्थ्य, गरीबी, प्रेम के नाम पर दूसरे धर्म में परिवर्तित किए जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, लोग अपना धर्म क्यों छोड़ रहे हैं? करंदलाजे ने कहा कि हमें धर्मांतरण के सही कारणों का पता लगाना चाहिए.

उन्होंने कहा, धर्मांतरण का कारण क्या है - जाति? स्वास्थ्य? या आर्थिक स्थिति? बकौल करंदलाजे, सामाजिक असमानता का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए. हम गरीबी और लाचारी का गलत प्रयोग नहीं होने दे सकते.

यह भी पढ़ें-धर्मांतरण पर भाजपा सांसद का दावा, लोभ के कारण बढ़ रहे मामले, कहा- आरक्षण वापसी से लगेगी लगाम

शोभा करंदलाजे ने दिवंगत सीडीएस जनरल रावत की मौत के बाद जश्न मनाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश पोस्ट किए जाने के घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, विकृत दिमाग वाले कुछ लोग ऐसा करते हैं. वे देशद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों को उनके खिलाफ कार्रवाई कर कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details