बागलकोट :कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Karnataka assembly winter session 2021) सोमवार, 13 दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी जिले के सुवर्ण विधान सौध में होगा. इसे कर्नाटक विधानसभा का बेलगावी सत्र (Karnataka Belagavi Session) भी कहा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा के शीतकालीन सत्र-2021 में धर्मांतरण विरोधी कानून (Karnataka Assembly Conversion Bill) बनाने के लिए विधेयक पारित कराया जाना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बागलकोट में मीडिया से कहा, मेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत समेत कई जगहों पर लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इन मामलों के सामने आने के बाद, देश में धर्मांतरण अधिनियम पर बहुत बहस हुई है.
करंदलाजे ने कहा कि बड़ी संख्या में सभी जातियों और वर्गों के लोग स्वास्थ्य, गरीबी, प्रेम के नाम पर दूसरे धर्म में परिवर्तित किए जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, लोग अपना धर्म क्यों छोड़ रहे हैं? करंदलाजे ने कहा कि हमें धर्मांतरण के सही कारणों का पता लगाना चाहिए.