लुधियाना: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली अंशिका यादव वायुसेना में अब फाइटर जेट उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. देश की 19 लड़कियों में अंशिका का चयन फ्लाइंग विंग में हुआ है. अंशिका ने अखिल भारतीय स्तर पर लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनका परिवार पिछले 15 सालों से लुधियाना में रह रहा है, उनकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.
अंशिका राष्ट्रीय स्तर की तैराक भी रह चुकी हैं, उन्होंने कई पदक जीते हैं, उन्हें उनके स्कूल और कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ एनसीसी घोषित किया गया था. एक कैडेट के रूप में भी चुनी गईं, जिसके आधार पर उनका चयन हुआ, वह हजारों प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर वायु सेना में शामिल हुईं.
देश भर में फ्लाइट विंग में दो लड़कियों का चयन हो चुका है, जिसमें एक आंशिका यादव हैं. उनके पिता डॉ. यादव ने कहा कि उसकी इच्छा वायुसेना में जाने की थी, इसलिए उसने पहले ही तय कर लिया था कि वह बड़ी होकर फाइटर पायलट बनेगी.
उसने एनडीए परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल की है और कक्षा 9 से फाइटर पायलट बनने की तैयारी शुरू कर दी थी. वह अपने स्कूल में सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट भी रही है. उसने पुणे में प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है और वर्तमान में वहीं रह रही है. वह वहां तीन साल और इसके बाद डेढ़ साल हैदराबाद में रहेंगी. एनडीए 2022 के लिए कुल 400 सीटें और लड़कियों के लिए 19 सीटें थीं. फ्लाइंग विंग में सिर्फ 2 सीटें थीं और जिनमें से एक पर उन्होंने अपना नाम लिखवा लिया है. अब वह फाइटर जेट उड़ाएंगी.