नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वकील आदिश अग्रवाल ने इस बात से इंकार किया है कि उनके द्वारा आयोजित आतंकवाद पर एक कांफ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा शामिल हुआ था. इससे पूर्व भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उन पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार के साथ साझा करने का आरोप है.
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस बीच, आदिश अग्रवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके विज्ञान भवन के कार्यक्रम में इस पत्रकार को बुलाने की सिफारिश पूर्व राष्ट्रपति के दफ्तर से जरूर हुई थी. अंसारी के दफ्तर से डायरेक्टर दीवान ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर कहा था कि उपराष्ट्रपति चाहते हैं कि वे इस कार्यक्रम में पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा को भी बुलाएं.
लेकिन उन्होंने इस के लिए साफ मना कर दिया. अग्रवाल कहते हैं कि इस कार्यक्रम के लिए तो उन्होंने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को भी पहले आमंत्रित किया था और वो आने को तैयार भी हो गए थे. लेकिन बाद में आयोजकों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत में तनाव को देखते हुए उन्हें नही बुलाया. आदिश के मुताबिक डायरेक्टर दीवान पाक पत्रकार के ना बुलाए जाने पर नाराज हो गए और कहा कि उपराष्ट्रपति अब आपके कार्यक्रम में बस थोड़ी देर के लिए शिरकत करेंगे और चले जायेंगे. और हुआ भी यही. अंसारी आए और बीस मिनट में ही चले भी गए.