दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक पत्रकार को कॉफ्रेंस में बुलाने के लिए हामिद अंसारी के दफ्तर से आई थी सिफारिश: आदिश अग्रवाल - Adish Agarwal News

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मामले पर सफाई मांगी तो वहीं, कांग्रेस ने पाक पत्रकार के दावे को खारिज कर दिया. अब इस बीच, ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदिश अग्रवाल ने हामिद अंसारी पर आरोप लगाये हैं. पढ़िए ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट.

ANSARI RECOMMENDED TO INVITE PAK JOURNO NUSRAT MIRZA SC LAWYER ADISH AGGARWALA
पाक पत्रकार को कॉफ्रेंस में बुलाने के लिए हामिद अंसारी के दफ्तर से आई थी सिफारिश: आदिश अग्रवाल

By

Published : Jul 15, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वकील आदिश अग्रवाल ने इस बात से इंकार किया है कि उनके द्वारा आयोजित आतंकवाद पर एक कांफ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा शामिल हुआ था. इससे पूर्व भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें उन पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार के साथ साझा करने का आरोप है.

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस बीच, आदिश अग्रवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके विज्ञान भवन के कार्यक्रम में इस पत्रकार को बुलाने की सिफारिश पूर्व राष्ट्रपति के दफ्तर से जरूर हुई थी. अंसारी के दफ्तर से डायरेक्टर दीवान ने उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर कहा था कि उपराष्ट्रपति चाहते हैं कि वे इस कार्यक्रम में पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा को भी बुलाएं.

पत्र

लेकिन उन्होंने इस के लिए साफ मना कर दिया. अग्रवाल कहते हैं कि इस कार्यक्रम के लिए तो उन्होंने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को भी पहले आमंत्रित किया था और वो आने को तैयार भी हो गए थे. लेकिन बाद में आयोजकों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत में तनाव को देखते हुए उन्हें नही बुलाया. आदिश के मुताबिक डायरेक्टर दीवान पाक पत्रकार के ना बुलाए जाने पर नाराज हो गए और कहा कि उपराष्ट्रपति अब आपके कार्यक्रम में बस थोड़ी देर के लिए शिरकत करेंगे और चले जायेंगे. और हुआ भी यही. अंसारी आए और बीस मिनट में ही चले भी गए.

ध्यान रहे हमीद अंसारी ने अपनी सफाई में ये कहा था कि 11 दिसंबर 2010 को वो आतंकवाद पर एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में नुसरत मिर्जा से मिले थे. आदिश का कहना है कि ये कार्यक्रम उन्हीं के द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें नुसरत मिर्जा शामिल नहीं थे, हालांकि, उपराष्ट्रपति के दफ्तर से इस पत्रकार को उस कार्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश उनके पास आई थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकार के आरोप पर बिफरे हामिद अंसारी, बोले- मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा

मालूम हो कि ये कांफ्रेंस विज्ञान भवन में 11 दिसंबर 2010 को आयोजित हुई थी और इसे इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट्स ने आयोजित किया था. आदिश अग्रवाल इसके अध्यक्ष है. आदिश ने ईटीवी भारत को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सच बात ये है कि ये पाक पत्रकार उनके विज्ञान भवन वाले कार्यक्रम में नही आया था बल्कि जामिया मिल्लिया के एक कार्यक्रम में उसने शिरकत की थी और उस कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मंच पर विराजमान थे. आदिश अग्रवाल ने 2009 की वो तस्वीर भी साझा की है , जिसमे हमीद अंसारी और नुसरत मिर्जा आतंकवाद पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर बैठे दिख रहे हैं. ये कार्यक्रम जामिया मिल्लिया ओर से आयोजित किया गया था.

Last Updated : Jul 15, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details