प्रयागराज :उमेश पाल हत्याकांड की जांच जारी है. आए दिन मामले से जुड़े नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब यूपी STF काे एक और वीडियाे मिला है. यह वीडियाे सोशल मीडिया पर भी वायरल हाे रहा है. इसमें माफिया अतीक का भाई अशरफ हत्याकांड के आरोपी भतीजे असद से मुलाकात करता नजर आया. वीडियाे में अशरफ का साला सद्दाम भी नजर आ रहा है. यह वीडियाे लखनऊ में सीबीआई कोर्ट में अशरफ की पेशी के दौरान का बताया जा रहा है.
वीडियो काे रील के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो के सामने आने से पुलिस को पुख्ता सुबूत मिले हैं. चाचा अशरफ- भतीजे असद और अपने साले सद्दाम के साथ कोर्ट के बाहर दिखाई दे रहे हैं. 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड में अशरफ काे लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. वीडियाे उसी दौरान का बताया जा रहा है.