दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal murder case से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, असद और सद्दाम से मुलाकात करता नजर आया अशरफ - असद व सद्दाम व अशरफ की मुलाकात का वीडियाे

उमेश पाल हत्याकांड की जांच जारी है. यूपी एसटीएफ काे मामले से जुड़ा एक और वीडियाे मिला है. इसमें माफिया अतीक का भाई अशरफ अपने भतीजे और साले से मुलाकात नजर आ रहा है.

वीडियाे में अशरफ भतीजे असद और साले सद्दाम से मिलता नजर आया.
वीडियाे में अशरफ भतीजे असद और साले सद्दाम से मिलता नजर आया.

By

Published : Apr 2, 2023, 2:03 PM IST

वीडियाे में अशरफ भतीजे असद और साले सद्दाम से मिलता नजर आया.

प्रयागराज :उमेश पाल हत्याकांड की जांच जारी है. आए दिन मामले से जुड़े नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब यूपी STF काे एक और वीडियाे मिला है. यह वीडियाे सोशल मीडिया पर भी वायरल हाे रहा है. इसमें माफिया अतीक का भाई अशरफ हत्याकांड के आरोपी भतीजे असद से मुलाकात करता नजर आया. वीडियाे में अशरफ का साला सद्दाम भी नजर आ रहा है. यह वीडियाे लखनऊ में सीबीआई कोर्ट में अशरफ की पेशी के दौरान का बताया जा रहा है.

वीडियो काे रील के रूप में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो के सामने आने से पुलिस को पुख्ता सुबूत मिले हैं. चाचा अशरफ- भतीजे असद और अपने साले सद्दाम के साथ कोर्ट के बाहर दिखाई दे रहे हैं. 18 साल पहले हुए राजू पाल हत्याकांड में अशरफ काे लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. वीडियाे उसी दौरान का बताया जा रहा है.

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी रखा है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी में आरोपियों के साथ असद दिखाई दिया था. इस वीडियो के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अशरफ ने ही बरेली जेल से हत्याकांड की तैयार की थी. इस हत्याकांड के बाद सद्दाम का वीडियाे पहली बार सामने आया है. STF सूत्रों के अनुसार यह वीडियाे 24 फरवरी काे हुए उमेश पाल की हत्या से कुछ दिन पहले का है.

यह भी पढ़ें :आखिर पुलिस के किस अफसर से अशरफ को एनकाउंटर का खौफ, निपटाने की किसने दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details