सोनभद्र:राबर्ट्सगंज सीट से भाजपा विधायक भूपेश चौबे एक बार फिर जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल विधायक भूपेश चौबे के चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बीमार बुजुर्ग के पैरों में दवा लगाते दिखाई दे रहे हैं. यह वही विधायक हैं जो बीती 22 फरवरी को राबर्ट्सगंज में त्रिदेव सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सामने मंच पर उठक-बैठक करके माफी मांगते दिखाई दिए थे. कार्यकर्ताओं से काफी मांगने का उनका यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था.
इसी बीच सदर विधायक भूपेश चौबे का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसमें वह एक बुजुर्ग के पैरों में दवा लगाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. इस वीडियो को बीजेपी कार्यकर्ता धीरज केसरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह वीडियो कब और कहां का है. इसके साथ ही भूपेश चौबे की एक अन्य फोटो भी काफी वायरल हो रही है जिसमें वह एक महिला को जमीन पर दंडवत प्रणाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.