दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वरुण गांधी का बागी अंदाज! अटल के वीडियो को ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर कृषि कानून के मुद्दे पर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. बता दें कि लखीमपुर हिंसा को लेकर वरुण पहले ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

111
111

By

Published : Oct 14, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 2:00 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीब 41 साल पुराने एक भाषण को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. अटल बिहारी वाजपेयी उस भाषण में उस समय चल रहे किसान आंदोलन के बारे में बोल रहे हैं. वाजपेयी कह रहे हैं कि किसानों की मांग जायज है और अगर प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीका से चल रहा है तो उनके आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया तो हम सरकार के खिलाफ खड़े होंगे. इस वीडियो के जरिए वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपने बागी तेवर स्पष्ट किए हैं.

गौरतलब है कि वरुण गांधी लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में है और अपनी ही सरकार को अलग-अलग मोर्चों पर घेर रहे हैं. पहले भी गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के दौरान उन्होंने विपक्ष की तरह ही बोलते हुए कहा था कि गन्ना की कीमत 350 की जगह 400 रुपये प्रति क्विंटल तय होना चाहिए. यही मांग विपक्ष की भी थी. इसके बाद में उन्होंने लखीमपुर में हुई हिंसा पर भी अपनी ही सरकार को आड़े हाथ लिया था. जानकारों की माने तो इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से न केवल वरुण गांधी बल्कि उनकी मां सांसद मेनका गांधी का भी पत्ता कट गया था. इसके बाद में वरुण गांधी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की. मगर सोशल मीडिया के माध्यम से वरुण वरुण गांधी अपनी बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद वरुण गांधी के तेवर प्रदेश नेतृत्व को दे रहे चुनौती, आखिर क्या है ये इशारा?

इसी क्रम में उन्होने अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का वीडियो ट्वीट किया. जिस वीडियो में वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को आड़े हाथों लेते हैं. वह किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और कह रहे हैं कि अगर अहिंसात्मक किसान आंदोलन को दबाया गया तो इस सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो के माध्यम से वरुण गांधी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे यह तय माना जा रहा है कि वरुण गांधी और भारतीय जनता पार्टी के बीच संबंध कुछ सामान्य नहीं है.

लखीमपुर हिंसा पर जवाबदेही तय करने की कही थी बात
इससे पहले वरुण गांधी ने गुरुवार को ट्विटर पर कथित तौर पर लखीमपुर खीरी की घटना की एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें एक बीजेपी नेता के काफिले की एक एसयूवी प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलते हुए दिखाई देती है. पीलीभीत से बीजेपी सांसद गांधी ने कहा था, 'वीडियो बिलकुल स्पष्ट है. प्रदर्शनकारियों को हत्या के माध्यम से चुप नहीं कराया जा सकता है.

सीएम को पत्र लिखकर की थी सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने लखीमपुर हिंसा में किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की थी. वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखा अपना पत्र ट्विटर पर शेयर किया था.

Last Updated : Oct 14, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details