लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीब 41 साल पुराने एक भाषण को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. अटल बिहारी वाजपेयी उस भाषण में उस समय चल रहे किसान आंदोलन के बारे में बोल रहे हैं. वाजपेयी कह रहे हैं कि किसानों की मांग जायज है और अगर प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीका से चल रहा है तो उनके आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया तो हम सरकार के खिलाफ खड़े होंगे. इस वीडियो के जरिए वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपने बागी तेवर स्पष्ट किए हैं.
गौरतलब है कि वरुण गांधी लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में है और अपनी ही सरकार को अलग-अलग मोर्चों पर घेर रहे हैं. पहले भी गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के दौरान उन्होंने विपक्ष की तरह ही बोलते हुए कहा था कि गन्ना की कीमत 350 की जगह 400 रुपये प्रति क्विंटल तय होना चाहिए. यही मांग विपक्ष की भी थी. इसके बाद में उन्होंने लखीमपुर में हुई हिंसा पर भी अपनी ही सरकार को आड़े हाथ लिया था. जानकारों की माने तो इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से न केवल वरुण गांधी बल्कि उनकी मां सांसद मेनका गांधी का भी पत्ता कट गया था. इसके बाद में वरुण गांधी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की. मगर सोशल मीडिया के माध्यम से वरुण वरुण गांधी अपनी बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद वरुण गांधी के तेवर प्रदेश नेतृत्व को दे रहे चुनौती, आखिर क्या है ये इशारा?