दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद-दिल्ली रूट पर बालासोर की तरह ट्रेन हादसे की चेतावनी, रेल अधिकारियों में हड़कंप - हैदराबाद दिल्ली रूट पर ट्रेन हादसे की चेतावनी

दक्षिण मध्य रेलवे को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक गुमनाम पत्र में हैदराबाद-दिल्ली रूट पर ओडिशा के बालासोर की तरह ट्रेन हादसे की चेतावनी दी गई है.

Etv BharaBalasore-like train accident warning on Hyderabad-Delhi route, stir among railway officialst
Etv Bharatहैदराबाद-दिल्ली रूट पर बालासोर की तरह ट्रेन हादसे की चेतावनी, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

By

Published : Jul 4, 2023, 7:42 AM IST

हैदराबाद:एक गुमनाम पत्र मिलने के बाद सेदक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ गई है. तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित डीआरएम कार्यालय के पते पर पहुंचे पत्र में ओडिशा के बालासोर की तरह ट्रेन दुर्घटना की चेतावनी दी गई है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में हैदराबाद-दिल्ली रूट पर हादसा होने वाला है.

सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए पत्र से हड़कंप मच गया. पत्र में कहा गया है कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना जैसी एक और त्रासदी दोहराई जाने वाली है. 30 जून को सिकंदराबाद रेलवे मंडल के डीआरएम के नाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र सोमवार को रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा. पत्र का सार यह है कि आने वाले हफ्तों में बालासोर ट्रेन हादसे जैसा एक और हादसा हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद के बीच होने वाला है.

उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि यह जानकारी विश्वसनीय स्रोतों से आई है. इसके बाद अधिकारियों ने रेलवे और जीआरपी पुलिस को सूचना दी. रेलवे की ओर इस पत्र की वास्तविका का पता लगाने की मांग की गई है. पत्र किसी शरारती तत्वों द्वारा लिखा गया या सचमुच ऐसी दुर्घटना की आशंका है. बहरहाल रेलवे सभी दृष्टिकोणों से इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Balasore Train Accident: सीबीआई अधिकारी सिग्नल जेई से पूछताछ के लिए ले गए उसके घर, बीते दिन किया गया था सील

रेलवे भी पुलिस सतर्क है और पत्र लिखने वाले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में डीसीपी चंदना दीप्ति ने कहा कि उन्हें तीन दिन पहले पत्र के बारे में जानकारी मिली. इस संबंध में छानबीन की जा रही है. इस मामले में रेलवे पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details