बेंगलुरु :बेंगलुरु के लक्कासंद्रा में सोमवार को इमारत ढहने के एक दिन बाद फिर यहां एक तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया. बेंगलुरु मिल्क यूनियन लिमिटेड (बामूल) का तीन मंजिला क्वार्टर गिर गया, गनीमत ये रही कि सिर्फ तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए.
करीब 40 से 50 साल पुराना बताया जा रहा यह भवन वहां रहने वाले कुछ परिवारों को आवंटित किया गया था. इस इमारत में 18 घर हैं और यहां 40 से ज्यादा लोग रहते हैं.
आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे इमारत में दरारें दिखने पर आसपास के लोगों ने वहां रहने वालों को सूचना दी, जिस पर वह लोग अपने घरों से बाहर आ गए. इसी के बाद इमारत का एक हिस्सा ढह गया. आनन-फानन में लोगों ने फायर टेंडर बुलाए. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सामान बाहर निकाला और इमारत में फंसे एक कुत्ते को बचाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.