चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह हत्याकांड में एक और शार्प शूटर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर हरकमल रानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर का रहना वाला है. उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : एक और शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार - पंजाब पुलिस न्यूज़
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह हत्याकांड में एक और शार्प शूटर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर हरकमल रानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर का रहना वाला है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार
पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : फरार शूटर सौरभ उर्फ महाकाल पुणे से गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था. जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
Last Updated : Jun 10, 2022, 12:44 PM IST