दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में फिर मिला 'पीआईए' लिखा हवाई जहाजनुमा गुब्बारा, सुरक्षा बल अलर्ट - पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

जम्मू-कश्मीर के बलवल में एक बार फिर 'पीआईए' लिखा हुआ हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला है. पिछले हफ्ते, जम्मू के हीरानगर सेक्टर से एक समान गुब्बारा बरामद किया गया था.

pia
pia

By

Published : Mar 16, 2021, 4:22 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर 'पीआईए' लिखा हुआ एक हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला है. ये गुब्बारा बलवल इलाके में मिला है. यह जम्मू से बरामद किया गया दूसरा ऐसा गुब्बारा है.

पुलिस के अनुसार, गुब्बारे को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, 'बलवल इलाके के निवासियों ने आज सुबह गुब्बारा देखा और पुलिस को सूचित किया. हमारी टीम मौके पर पहुंची और इसे अपने कब्जे में ले लिया.'

'पीआईए' लिखा हुआ एक हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा


पढ़ें : रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण

उन्होंने बताया कि 'यह गुब्बारा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमानों से मिलता-जुलता है. दरवाजे और खिड़कियों पर पर पेंट किया गया है.'

इस बीच, पुलिस ने इसके स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें : संसदीय समिति के सदस्यों ने किए ओटीटी, सोशल मीडिया के नए नियमों पर सवाल

गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते जम्मू के हीरानगर सेक्टर से ऐसा ही एक गुब्बारा बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details