हैदराबाद : एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर हैदराबाद पुलिस अभी तफ्तीश कर ही रही थी, कि शहर से छेड़छाड़ की एक और घटना सामने आ गई. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. यह मामला अपहरण और छेड़छाड़ से जुड़ा है. इस मामले में भी पीड़िता नाबालिग है.
पुलिस के अनुसार पीड़िता 31 मई को अचानक ही गायब हो गई. उसके संबंधियों ने इसकी जानकारी थाने को दे दी थी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया. हालांकि, पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पीड़िता को ट्रेस कर लिया. इस मामले में कैब चालक शेख कलीम अली ऊर्फ कलीम और मो. लकमैन अहमद याज्दानी ऊर्फ लकमैन की पहचान आरोपी के रूप में की है.
मोघलपुरा पुलिस थाने के इंचार्ज ने बताया, 'पेट्रोलिंग टीम ने एक जून की सुबह पांच बजे पीड़िता को ट्रेस किया. उसके बाद उसका बयान दर्ज करने के लिए उसे 'भरोसा सेंटर' लाया गया. उसने अपने बयान में कहा कि वह अपने माता-पिता के घर पहाड़ी शरीफ जा रही थी.'
पुलिस के अनुसार कैब चालक शेख कलीम ने लड़की को अकेला देखकर पूछा कि उसे कहां जाना है. इसके बाद पीड़िता ने बताया कि उसे शाहीन नगर जाना है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं. कलीम ने कहा कि वह उसे गंतव्य तक ड्रॉप कर देगा. उसे कार में बैठने को कहा. रात के करीब 10 बजे उसने अपने दोस्त लकमैन को भी कार पर बिठाया. थोड़ी देर बाद कलीम उसे लकमैन के गांव कोंदुर्ग ले गया. यहां पर दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की. बाद में कलीम ने पीड़िता को सुल्तानशाही में सुबह पांच बजे ड्रॉप कर दिया.
ये भी पढ़ें :हैदराबाद गैंगरेप : चार आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थानीय नेता के बेटे को लेकर बढ़ा बवाल