दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में नाबालिग सेल्स गर्ल से रेप - हैदराबाद न्यूज़

तेलंगाना के हैदराबाद में जुबली हिल्स गैंगरेप के चंद दिन बाद ही पुराने शहर में रेप का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग सेल्स गर्ल से दुष्कर्म किया गया (minor girl raped in Hyderabad).

minor girl raped in Hyderabad
हैदराबाद में नाबालिग सेल्स गर्ल्स से रेप

By

Published : Jun 6, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:09 AM IST

हैदराबाद : जुबली हिल्स रेप केस (Jubilee Hills rape case) से मिलती-जुलती एक और घटना पुराने शहर में हुई. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना 30 मई की है, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब रविवार को लड़की ने पेट दर्द की शिकायत की. रविवार को इस संबंध में लड़की की मां की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस के मुताबिक हैदराबाद के कलापत्थर इलाके में रहने वाली 17 साल की युवती चारमीनार (Charminar) के पास एक कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल का काम करती है. हमेशा की तरह 30 मई को वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय लंगर हाउस मुगल का नाला (Langer House Mughal ka naala) निवासी सूफियांन (23) वहां आ गया. वह इवेंट मैनेजर है. युवती को देखकर वह उससे बात करने लगा.

दोनों ने कुछ देर बात की. फिर वह लड़की को ऑटो में अपने घर ले गया. लड़की ने अपनी मां को फोन कर दिया कि वह घर न आकर किसी सहेली के घर जा रही है. 31 मई की सुबह सूफियान लड़की को दुकान पर छोड़ गया. पांच दिन बाद लड़की के पेट में दर्द होने लगा. परेशान बेटी की मां ने पूछा कि क्या हुआ.. उसने कहा पेट में दर्द है. मां को शक हुआ और उसने पूछा कि क्या हुआ था. तब लड़की ने सारी घटना बताई.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 376 (2) (एन) आईपीसी और धारा 5 (1) आर/डब्ल्यू 6 (1) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि पॉश जुबली हिल्स इलाके में एक कार में 17 वर्षीय लड़की के साथ हाल ही में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.

पढ़ें- हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details