हैदराबाद:तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नाबालिग लड़की से रेप की घटना अभी लोगों ने भूली भी नहीं नहीं थी कि यहां सिकंदराबाद से नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की एक और खबर आ गई. बुधवार को एक नाबालिग लड़की ने पुलिस स्टेशन में येल्लेश नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बताया गया कि येल्लेश नाम का व्यक्ति सिकंदराबाद के मोंडा बाजार स्थित एक घर में किराए पर रहता था. मकान में मालिक और उसका परिवार रहता है जिसमें उसकी पत्नी और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी शामिल है. आरोपी ने पहले मकान मालिक और उसके परिवार से मेलजोल बढ़ाया. वहीं परिवार ने भी उसे भला आदमी समझा. इस बीच एक जून को उनकी बेटी अचानक से गायब हो गई. येल्लेश की भी इसके बाद कोई खबर नहीं थी.