दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Operation Leopord : आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में एक ओर तेंदुआ पकड़ा गया

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में एक और तेंदुआ पकडा गया है. ऑपरेशन तेंदुआ शुरु करने के बाद अधिकारियों ने यह छटा तेंदुआ पकड़ा है.

ऑपरेशन तेंदुआ
तिरुमाला में एक और तेंदुआ पकडा गया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:58 PM IST

तिरुमाला: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला जिले में अधिकारियों ने एक और तेंदुआ पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऑपरेशन तेंदुए में यह छठा तेंदुआ पकड़ा गया है. वन अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को तिरूपति से तिरुमला जाने वाले अलीपिरी पैदल मार्ग पर नरसिम्हा स्वामी मंदिर-सातवें मील के बीच एक तेंदुआ पिंजरे में फंस गया था. इसके अलावा अधिकारियों ने दो महीने में कुल पांच तेंदुए पकड़े.

क्या है ऑपरेशन तेंदुआ :ऑपरेशन तेंदुआ 15 अगस्त को शुरु किया गया था. जिसका उद्देश्य लापता और बसे हुए इलाकों में गए तेंदुओं को पकड़ना है. इस महीने की शुरुआत में दो अलग-अलग घटनाओं में पैदल जाते समय तेंदुए ने दो बच्चों पर हमला कर दिया था. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी और पांच साल का लड़का घायल हो गया था. घटनाओं के बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बॉर्ड और वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे.

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh Operation Leopard: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में पकड़ा गया चौथा तेंदुआ

यह तेंदुआ चार दिन पहले ही कैमरे में कैद हुआ था. तब से अधिकारियों ने इसको नियंत्रित करने और पकड़ने के लिए कदम उठाए हैं. इसके बाद अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. वन अधिकारी नागेश्वरराव ने कहा है कि हमने 300 सीसीटीवी कैमरे लगााए हैं और भक्तों की सुरक्षा के लिए 500 सीसीटीवी और लगाएंगे.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details