प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. एक चैट से पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल की हत्या से पहले उसकी रेकी करने में खान सौलत हनीफ के साथ एक और वकील शामिल था. अतीक अहमद के साथ आजीवन कारावास की सजा पाने वाले वकील खान सौलत हनीफ ने असद के मोबाइल पर उमेश पाल की लेटेस्ट तस्वीरें भेजी थीं. इसके बाद असद ने इन तस्वीरों को अपने मोबाइल से शूटरों के मोबाइल पर भेजा था. यह खुलासा हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए एक मोबाइल से हुआ है. इस साक्ष्य के सामने आने के बाद से उम्मीद है कि पुलिस खान सौलत हनीफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से जांच टीमें लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहीं हैं. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच में जुटी एसटीएफ को कई बड़ी जानकारी मिली है. मोबाइल पर मिले चैट से उमेश पाल की मुखबिरी में सौलत हनीफ के अलावा एक और वकील में शामिल होने की बात सामने आई है. जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि उमेश पाल की हत्या से पहले उसकी रेकी और मुखबिरी करने में और कौन-कौन शामिल था. टीम को जांच के दौरान पता चला है कि अतीक के बेटे असद के मोबाइल में खान सौलत हनीफ का नंबर सौलत चच्चा के नाम से सेव था.