मंगलुरु :कर्नाटक के मंगलुरु के कंबाला धावक विश्वनाथ ने श्रीनिवास गौड़ा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने महज 9.15 सेकंड में सौ मीटर दौड़ पूरी कर ली है.
बता दें कि पिछले साल कंबाला धावक (परंपरागत भैंसा दौड़) श्रीनिवास गौड़ा ने सौ मीटर दौड़ 9.55 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद श्रीनिवास गौड़ा की तुलना ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और विश्व रिकॉर्ड धारक जमैका के उसेन बोल्ट से होने लगी थी. दरअसल, सौ मीटर दौड़ का विश्व रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है.