ओटावा : कनाडा में खालिस्तान समर्थक लोगों का उत्पात थमता नजर नहीं था रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की देर रात खालिस्तान समर्थक खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर के साथ हिंदू मंदिर में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई.
ऑस्ट्रेलिया टुडे ने ट्विटर पर कहा कि कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. भारतीय समुदाय के बीच डर पैदा करने के लिए @surremandir के दरवाजे पर फर्जी खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए गए. ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से साझा किए गए पोस्टरों में लिखा है कि कनाडा 18 जून की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से साझा किए गए वीडियो में दो नकाबपोश लोगों को पोस्टर चिपकाते और घटनास्थल से भागने से पहले तस्वीरें लेते हुए दिखाया गया है. मंदिर के गेट पर लगे पोस्टर में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर का जिक्र किया गया है. बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर इस साल जून में मारा गया था.