दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक और हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तान समर्थकों का एक और हमला हुआ है. एक बार फिर खलिस्तान समर्थक लोगों ने मंदिर में विवादास्पद पोस्टर लगाते हुए तोड़फोड़ की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 2:23 PM IST

ओटावा : कनाडा में खालिस्तान समर्थक लोगों का उत्पात थमता नजर नहीं था रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की देर रात खालिस्तान समर्थक खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर के साथ हिंदू मंदिर में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई.

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने ट्विटर पर कहा कि कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. भारतीय समुदाय के बीच डर पैदा करने के लिए @surremandir के दरवाजे पर फर्जी खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए गए. ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से साझा किए गए पोस्टरों में लिखा है कि कनाडा 18 जून की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से साझा किए गए वीडियो में दो नकाबपोश लोगों को पोस्टर चिपकाते और घटनास्थल से भागने से पहले तस्वीरें लेते हुए दिखाया गया है. मंदिर के गेट पर लगे पोस्टर में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर का जिक्र किया गया है. बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर इस साल जून में मारा गया था.

कनाडा में हिंदू मंदिर पर यह पहला ऐसा हमला नहीं है. खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसी साल कई घटनाएं भी दर्ज की गईं हैं. इस साल अप्रैल में, कनाडा के ओंटारियो के विंडसर में भारत विरोधी पोस्टरों के साथ बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इससे पहले फरवरी में कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर में भारत विरोधी पोस्टरों के साथ तोड़फोड़ की गई थी.

ये भी पढ़ें

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंदिर को तोड़ने की निंदा की. उन्होंने कनाडाई अधिकारियों से घटना की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. जनवरी में, ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में भारत विरोधी पोस्टर लगाये गये थे. जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था. टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details