शिमला: हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल का नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू को चुन लिया गया है. इसके साथ ही ये तय हो गया है कि सुखविंदर सुक्खू ही हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले के बाद एक बार फिर हिमाचल की सरदारी हमीरपुर जिले को मिल गई है. पिछले करीब 25 सालों में तीसरी बार है जब प्रदेश का मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से होगा. (Sukhwinder Singh Sukhu) (CM of Himachal Pradesh)
प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री बने- सुखविंदर सिंह सुक्खू से पहले प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर जिले से संबंध रखने वाले मुख्यमंत्री थे. जो दो बार हिमाचल प्रदेश के सीएम बने. प्रेम कुमार धूमल साल 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे जब बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को 31-31 सीटें मिली थी लेकिन कांग्रेस से अलग होकर पंडित सुखराम की बनाई हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी ने अपने 5 विधायकों का समर्थन बीजेपी को दे दिया और हमीरपुर जिले को पहली बार सरदारी मिली.
साल 2007 के विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतकर बीजेपी ने फिर से सरकार बनाई थी. जिसके बाद प्रेम कुमार दूसरी बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को सीएम फेस बनाया था लेकिन प्रेम कुमार धूमल चुनाव सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे.