पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया, जिससे 40 सदस्यीय सदन में पार्टी विधायकों की संख्या घटकर दो रह गई है. राज्य में हाल ही में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दिया था. प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची पिछले ही सप्ताह जारी की थी और लौरेंको का नाम उसमें शमिल था.
दक्षिण गोवा जिले के कर्टोरिम सीट से विधायक लौरेंको ने सोमवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. लौरेंको इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए.