दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली का एक और मामला दर्ज

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ वसूली का एक और मामला दर्ज किया गया है. परमबीर सिंह के खिलाफ ऐसा चौथा मामला है. पढ़ें पूरी खबर.

परमबीर सिंह
परमबीर सिंह

By

Published : Aug 21, 2021, 3:46 PM IST

मुंबई : पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली का एक और मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. परमबीर सिंह के खिलाफ चौथा और मुंबई में दूसरा ऐसा मामला है. दो अन्य मामले ठाणे शहर में दर्ज किए गए हैं. ये सभी प्राथमिकियां एक महीने के भीतर दर्ज हुई हैं.

अधिकारी ने बताया कि नई प्राथमिकी 48 वर्षीय बिल्डर बिमल अग्रवाल की शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात को गोरेगांव पुलिस थाना में दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में, बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और चार अन्य - सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी भी आरोपी के तौर पर नामजद किए गए हैं. शिकायतकर्ता में भाजपा विधायक प्रसाद लाड का भी नाम है.

अग्रवाल की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने दो बारों एवं रेस्तरां पर छापेमारी नहीं करने के एवज में उनसे नौ लाख रुपये की उगाही की और उनके लिए लगभग 2.92 लाख रुपये के दो स्मार्टफोन खरीदने के लिए भी मजबूर किया. इन बारों एवं रेस्तरां को शिकायतकर्ता साझेदारी में चलाता था. शिकायत में कहा कि यह घटना जनवरी 2020 से मार्च 2021 के बीच हुई.

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 385 (दोनों वसूली से संबंधित धाराएं) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है. परमबीर वर्तमान में डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात हैं और बीमारी की छुट्टी पर होने के कारण मई से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. 22 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ने सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के खिलाफ एक बिल्डर से कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. अगले दिन ठाणे के कोपरी थाने में उनके और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वसूली का एक और मामला दर्ज किया गया. व्यवसायी केतन तन्ना द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 30 जुलाई को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ ठाणे नगर थाने में रंगदारी का एक और मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें- जबरन वसूली मामला : पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस

परमबीर को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से इस साल मार्च में हटा दिया गया था जब मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था. परमबीर सिंह ने बाद में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

पढ़ें- जांच आयोग ने सहयोग नहीं करने पर मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर पर लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details