अमृतसर: पंजाब में पवित्र स्वर्ण मंदिर के पास तीन दिनों के भीतर दूसरा धमाका हुआ. सोमवार सुबह करीब छह बजे हुए इस धमाके में एक शख्स मामूली रूप से घायल हो गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पंजाब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि शनिवार की रात को भी यहां एक विस्फोट हुआ था. पुलिस कहा कि विस्फोट रेस्टोरेंट में कोयला चिमनी में हुआ था.
जानकारी के अनुसार यहांस्वर्ण मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज धमाके की आवाज सुनी गई. स्थानीय लोग और बाहर से आए श्रद्धालु कुछ देर के लिए घबरा गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि आज विस्फोट उसी जगह पर हुआ जहां शनिवार की रात को हुआ था. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक और आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. एहतियातन घटना स्थल से लोगों को दूर हटाया गया. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि विस्फोट कैसे हुआ. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है. धमाके से कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन इससे स्वर्ण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में एक बार फिर चिंता पैदा हो गई है. घटना के बाद पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह मौके पर पहुंचे.