दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ'

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

RAW
RAW

By

Published : May 1, 2022, 8:12 AM IST

Updated : May 1, 2022, 2:08 PM IST

उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. युवती के मामा ने युवती के साथ रेप और मारपीट के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में लटका मिला नर्स का शव

बांगरमऊ में दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू नवजीवन नर्सिंग होम संचालित है. यहां पास के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने नर्स का काम करने के लिए कल यानी शुक्रवार को ही जॉइन किया था. उसका शव शनिवार को न्यू जीवन अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. इसकी सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे. साथ ही नर्स का शव अस्पताल की दीवार में लटका होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद नर्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने बेटी से दुष्कर्म करने और हत्या के बाद शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.

पढ़ेंः हंसखली रेप केस : टीएमसी का स्थानीय नेता साक्ष्य से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में एक युवती की डेड बॉडी मिली है. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया कि परिजनों का आरोप है कि इसकी रेप के बाद हत्या की गई है. जिन तीन व्यक्तियों के खिलाफ परिजनों ने आरोप लगाया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विवेचना में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 1, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details