नई दिल्लीःदिल्ली कंझावला केस लगातार सुर्खियों में है. हर रोज हर पल नए खुलासे हो रहे हैं. लगातार नए खुलासों के बीच अब एक बार फिर से कंझावला कांड में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये सीसीटीवी फुटेज किराड़ी स्थित अंजलि के घर का बताया जा रहा है. फुटेज के अनुसार, अंजलि और निधि एक साथ अंजलि के घर से बाहर निकलती दिखाई दे रही है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जब ये लोग किराड़ी से निकलते हैं, उस समय अंजलि स्कूटी चलाती दिख रही है. (Another CCTV footage surfaced in Kanjhawala Case)
दरअसल, यह वीडियो 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट का बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये दोनों यहां से निकल कर मांगेराम पार्क स्थित होटल पहुंची थी. हालांकि, घर से निकलने और होटल तक पहुंचने के बीच के समय को लेकर अभी भी विरोधाभास बना हुआ है. फिलहाल अभी यह पुलिस की जांच में ही साफ हो पाएगा कि इस वीडियो की वास्तविक सच्चाई क्या है. हालांकि यह जांच का विषय है और फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार भी जरूर करना पड़ेगा.