चंडीगढ़:वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई के बीच पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अमृतपाल के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं.
ताजा सीसीटीवी होशियारपुर का बताया जा रहा है, जिसमें अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमृतपाल सिंह और पापलप्रीत दोनों अलग-अलग दिशाओं में जाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मनरायण गांव में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पापलप्रीत और अमृतपाल अलग-अलग दिशाओं में भाग गए.
जोगा सिंह भी पापलप्रीत के साथ था और दोनों 29 मार्च को एक कैंप में रुके थे, जिसके बाद साहनेवाल लुधियाना भाग गए. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अब अमृतपाल और पापलप्रीत साथ नहीं हैं और अलग-अलग कहीं छिपे हुए हैं. यह सीसीटीवी होशियारपुर के एक गुरुद्वारे का बताया जा रहा है जिसमें अमृतपाल और पापलप्रीत नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है.