नई दिल्ली: धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. जानकारी के मुताबिक एक टीवी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह FIR महाराष्ट्र के पुणे में दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल गफूर पठान (Abdul Ghafoor Pathan) की शिकायत पर मंगलवार को कोंढवा (Kondhwa) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
अब्दुल गफूर पठान के बयान के आधार पर FIR दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यह प्राथमिकी अब्दुल गफूर पठान के बयान के आधार पर दर्ज की गयी थी. उनके बयान के अनुसार, 28 मई को उन्हें व्हाट्सऐप पर (न्यूज चैनल की) ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी परिचर्चा से संबंधित लिंक प्राप्त हुआ था, जिसमें नुपूर शर्मा भी हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने (पठान ने) कहा कि वह पैगम्बर मुहम्मद और उनकी पत्नी के संबंध में नुपूर शर्मा की टिप्पणियां देखकर आहत हो गये थे.