देहरादून : उत्तराखंड केतपोवन सुरंग में एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश आज भी कर रही है. बृहस्पतिवार को तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्क्यू स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.
शिकायत है कि रेस्क्यू स्थल पर प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है. इतना ही नहीं, शव मिलने के बाद एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.