दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली आपदा : तपोवन सुरंग में मिला एक और शव - चमोली आपदा अपडेट

उत्तराखंड के तपोवन सुरंग में लापता लोगों की तलाश जारी है. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम को एक और लाश मिली है. वहीं, स्थानीय लोगों की शिकायत है कि रेस्क्यू स्थल पर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहता है. यहां तक कि लाश मिलने के बाद उसे ले जाने के लिए घंटों तक एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ता है.

तपोवन सुरंग से निकली एक और लाश
तपोवन सुरंग से निकली एक और लाश

By

Published : Apr 8, 2021, 9:16 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड केतपोवन सुरंग में एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश आज भी कर रही है. बृहस्पतिवार को तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्क्यू स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.

शिकायत है कि रेस्क्यू स्थल पर प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है. इतना ही नहीं, शव मिलने के बाद एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंःपुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, अलकनंदा में लगाई छलांग

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, चमोली आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 78 लोगों के शव और 35 मानव अंग मिले हैं. जबकि 126 लोग आज भी लापता हैं. अब तक मिले शवों में से 47 की शिनाख्त हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details