गोलपाड़ा: असम के बोंगईगांव जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप स्थित संगठन से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी उन तीन व्यक्तियों में से एक है जिन्हें इस सप्ताह राज्य पुलिस ने आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति गोलपाड़ा का रहने वाला है और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें, अल कायदा से संबंध रखने के शक में दो मौलवियों को भी 21 अगस्त को गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. उन पर मुस्लिम युवकों को बरगलाने और महजबी चरमपंथ की ओर धकेलने तथा पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान जिहादी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिमी रेंज) दिलीप कुमार डे और गोलपाड़ा, बारपेटा तथा बोंगईगांव जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ यहां बृहस्पतिवार को बैठक की.