बेंगलुरु:शहर में एक और एसिड अटैक का मामला सामने आया है. गोरीपाल्या के रहने वाले अहमद ने शुक्रवार को महिला पर उस समय एसिड अटैक किया जब वह कुमारस्वामी लेआउट से जेपी नगर की ओर जा रही थी. पीड़िता और आरोपी अहमद दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. हालांकि पीड़िता पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है.
बताया जाता है कि महिला ने दोबारा शादी करने के लिए समय मांगा था. लेकिन अहमद इसके लिए राजी नहीं था, वह अभी शादी करना चाहता है. दोनों के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता था. शुक्रवार सुबह महिला कुमारस्वामी लेआउट से जेपी नगर जा रही थी. अहमद ने महिला पर सरक्की सिग्नल के पास तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया. महिला के चेहरे पर कुछ घाव हो गए हैं.