दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोधपुर पहुंचे अन्नू कपूर का बड़ा बयान, कहा- मीना कुमारी से लेकर माधुरी दीक्षित तक का हुआ शोषण - बॉलीवुड में मी टू पर अन्नू कपूर का बयान

जोधपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए फिल्म कलाकार अन्नू कपूर ने महिलाओं के शोषण को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Annu kapoor in Jodhpur
Annu kapoor in Jodhpur

By

Published : Mar 23, 2023, 9:37 PM IST

जोधपुर में अन्नू कपूर का बड़ा बयान

जोधपुर. एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे फिल्म कलाकार, लेखक, एंकर अन्नू कपूर ने महिलाओं के शोषण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि महिलाओं का शोषण हर जगह होता है. फिल्म इंडस्ट्रीज में मीना कुमारी से लेकर माधुरी दीक्षित के साथ हुआ है. उन्होंने मीना कुमारी का एक किस्सा बताते हुए कहा कि जब सफल कलाकार बन चुकी थी.

उस दौरान एक निर्देशक ने उन्हें अपने घर बुलाया, डिनर पर कहा कि स्क्रिप्ट डिस्कस करेंगे, लेकिन उसकी आड़ में और कुछ करने की मंशा दिखाई तो मीना कुमारी ने डांट दिया. इसका बदला लेने के लिए निर्देशक ने अपनी फिल्म में एक ऐसा सीन डलवाया जिसमें हीरो हीरोइन के थप्पड़ मारता है और इस सीन की शूटिंग के दौरान रीटेक करके निर्देशक ने हीरो से मीना कुमारी को 31 थप्पड़ लगवाए. क्योंकि उस निर्देशक के दिमाग में मीना कुमारी का कांटा अटक चुका था.

पढ़ें.झालावाड़ में कैलाश खेर की जादुई आवाज ने बांधा समा, झूम उठे दर्शक, देखें Video

अन्नू कपूर ने यह भी कहा कि अगर इस बात पर किसी को यकीन नहीं हो कि मीना कुमारी के साथ भी ऐसा में हो सकता है तो रेखा, डिंपल कपाडिया, पूनम ढिल्लो, माधुरी दीक्षित से भी पूछ लीजिए. वह दिल पर हाथ रख कर कह दें कि उनका कहां-कहां किस-किस ने शोषण किया है.

मेरी जानकारी प्रमाणिक होती है:अन्नू कपूर ने कहा कि मैं जो भी जानकारी देता हूं प्रमाणिक होती है. पूरे प्रमाण मेरे पास होते हैं यही कारण है कि जब भी मैं लिखता हूं या बोलता हूं तो उसके बाद विकिपीडिया में भी इंफॉर्मेशन अपडेट हो जाती है. क्योंकि वह जानकारियां पहले किसी के पास नहीं होती थीं. उन्होंने बताया कि मुझे 41 साल हो गए हैं इस फिल्मी दुनिया में, मैंने घाट-घाट का पानी पिया है.

पढ़ें.Kangana Ranaut Temple: जन्मदिन पर श्रीनाथ जी का कंगना ने लिया आशीर्वाद, देखें भक्तिमय तस्वीरें

अन्नू कपूर का जोधपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम है. अन्नू कपूर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में खुद की जिंदगी, फिल्मी दुनिया और एक दार्शनिक के रूप में जिंदगी को बेहतर बनाने वाली कई बातें कही. उन्होंने साफ कहा कि मैं भी बाल-बच्चेदार आदमी हूं, गृहस्थी में फंसा आम आदमी हूं, पत्नी के साथ घूमने का मौका कम मिलता है, इसलिए जोधपुर भी आ गया ताकि पत्नी के साथ घूम भी लूंगा. हंसी और ठठोली के बीच अन्नू कपूर ने खुद की शादी और पत्नी का किस्सा सुनाया.

उन्होंने कहा कि लोग नौकरी के चक्कर में विदेश भागते हैं, अपना देश-घर-परिवार छोड़ देते हैं. मैं भी विदेश गया लेकिन, वहां से छोकरी ले आया. मेरी सास को जब हमारी जुगलबंदी का पता लगा तो उन्होंने सवाल किया-मेरी बेटी को खुश रख सकोगे, झूठ बोल नहीं सकता था, सो सच कह दिया-गारंटी नहीं देता, कोशिश जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि कोशिश कामयाब रही.

शादी तो सब करते हैं, सच्चा प्यार 5 फीसदी के ही बीचः करीब बीस साल बाद जोधपुर आए अन्नू कपूर ने बताया कि उनके पिता ने जीवन के चालीस साल झालावाड़ में बिताए थे. इसलिए राजस्थान और एमपी उनके दिल के नजदीक है. उन्होंने एक सर्वे के माध्यम से कहा कि जितने भी लोग दाम्पत्य जीवन की डोर से बंधे हैं, उन पर अगर सामाजिक, आर्थिक व भावनात्मक प्रेशर न हो तो 78 फीसदी जोड़ियां टूट जाएं. केवल महज 5 फीसदी जोड़ी ही सच्चे प्यार पर टिकी हैं, बाकि तो सब शरीर के मोह में बंधे हैं. उन्होंने लिव इन से ज्यादा मैरिज को महत्वपूर्ण बताया.

गांधी सावरकर के बाद अब दीनदयाल बनेंगेः अन्नू कपूर ने बताया कि उनकी एक आने वाली फिल्म है, जिसमें वे पहली बार डबल रोल करने जा रहे हैं. जिसमें एक रोल महिला का होगा. इस फिल्म का शुरुआती नाम लव मी अरेंज मैरिज है. उन्होंने यह भी बताया कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर बनने वाली फिल्म में दीनदयाल बनने जा रहे हैं, उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को एक राजनीतिक चिंतक बताया. अन्नू कपूर ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि इससे पहले वे गांधी, वीर सावरकर, कबीर की भूमिका निभा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details