दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP News : मां के थप्पड़ से नाराज होकर बेटे ने दी जान, टीवी पर कॉर्टून देखने के लिए भाई से हुआ था झगड़ा

लखनऊ में सोमवार को टीवी पर कार्टून देखने को लेकर दो भाइयों (Lucknow News) में झगड़े के दौरान मां ने एक बेटे को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ से नाराज बड़े बेटे ने अपनी जान दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat Annoyed by mother slap son mother slap son commits suicide son commits suicide in Lucknow Lucknow News मां के थप्पड़ से नाराज मां के थप्पड़ से नाराज टीवी पर कॉर्टून

By

Published : Feb 7, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 12:37 PM IST

लखनऊ :टीवी पर कॉर्टून देखने के दौरान बेटों में झगड़ा होने पर मां ने आयुष्मान को एक थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर सआदतगंज थाना अंतर्गत कटरा विजन बेग में रहने वाली महिला के 15 साल के बड़े बेटे आयुष्मान ने उनकी आंखों के सामने ही ही अपनी जान दे दी. वह खिड़की से चीखती-चिल्लाती रहीं और बेटे को रोकती रहीं, लेकिन उसने एक न सुनी और मौत को गले लगा लिया.


क्या था मामला :पुलिस के अनुसार, पति राजेश तिवारी की मौत के बाद रुमिका अपने दोनों बेटों आयुष्मान व अंशुमान के साथ कटरा विजन वेग में रहती हैं. रात में रुमिका काम कर रही थीं और दोनों बेटे मोबाइल लेकर कमरे में टीवी देख रहे थे. अंशुमान कॉर्टून देख रहा था तभी आयुष्मान चैनल बदलने लगा. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. आयुष्मान ने अंशुमान को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए और कमरे से बाहर निकालने लगा.

इस पर रुमिका ने आयुष्मान को एक थप्पड़ मारा तो वह नाराज हो गया. नाराज आयुष्मान ने मां का मोबाइल लिया और कमरे में खुद को बंद कर लिया. रुमिका को लगा कि वह कुछ देर में खुद दरवाजा खोल देगा, पर ऐसा न होने पर वह दरवाजे पर दस्तक देने लगीं, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर रूमिका ने खिड़की से झांककर देखा तो आयुष्मान फंदा बना रहा था. वह खिड़की से चिल्लाते हुए उसे रोकने लगीं, लेकिन वह नहीं माना मां की आंख के सामने ही उसने अपनी जान दे दी. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आयुष्मान का शव उतारा.


प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सिद्धार्थ मिश्रा के मुताबिक, रुमिका ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. कमरे का दरवाजा लोहे का था, इसलिए तोड़ नहीं पाए. इसके बाद पड़ोसियों ने गैस सिलिंडर से दरवाजे पर कई बार किए तो दरवाजा टूट गया. आयुष्मान को फंदे से उतार कर ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : Clinical Training Policy : नर्सिंग की छात्राओं को सरकारी संस्थान में ट्रेनिंग लेनी होगी

Last Updated : Feb 7, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details