दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का ऐलान-हम ज्ञानवापी जाएंगे, अर्धनारीश्वर भगवान का जलाभिषेक हम नहीं तो कौन करेगा - अर्धनारीश्वर जलाभिषेक नहीं करेगी तो कौन करेगा

पशुपतिनाथ किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Kinnar Mahamandleshwar Hemangi Sakhi) ने कहा है कि अर्धनारीश्वर भगवान का अर्धनारीश्वर जलाभिषेक नहीं करेगी तो कौन करेगा. उन्होंने कहा कि हम लोग वाराणसी जाकर ज्ञानवापी में जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने कहा कि वे हर हालत में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगी चाहे इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े. (Announcement of Kinnar Mahamandleshwar) (Kinnar Mahamandleshwar Hemangi Sakhi) (We go to Gyanvapi for Jalabhishek)

Kinnar Mahamandleshwar Hemangi Sakhi
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

By

Published : Jul 28, 2022, 4:11 PM IST

जबलपुर। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि वे 8 अगस्त को काशी के विश्वेश्वर ज्ञानवापी में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगी. उन्होंने कहा कि जब मुस्लिमों को ज्ञानवापी में वजू करने की इजाजत है तो हम सावन माह में भगवान अर्धनारीश्वर का जलाभिषेक क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी दावा किया कि अर्धनारीश्वर भगवान भोलनाथ का जलाभिषेक हम अर्धनारीश्वर नहीं करेंगे तो और कौन करेगा. हिमांगी ने कहा कि वे किसी कीमत पर रुकने वाली नहीं हैं.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का ऐलान

जेल जाना पड़े तो मंजूर है :महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि अर्धनारीश्वर भगवान का जलाभिषेक अर्धनारीश्वर नहीं करेगी तो कौन करेगा. उन्होंने दावा किया कि अगर हमको इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो वह भी मंजूर है. हिमांगी सखी ने बताया कि वे जबलपुर से करीब 20 से 25 किन्नरों के साथ काशी के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा हजारों की तादाद में वृंदावन से संत भी वाराणसी पहुंचेंगे.

Face To Face: किन्नर के महामंडलेश्वर बनने की कहानी, हिमांगी सखी से जानें- कैसे मां कामाख्या जबलपुर पधारीं

गंगाघाट से जल लेकर ज्ञानवापी पहुंचेंगे:किन्नर अखाड़ा के सूत्रों के मुताबिक सभी संत काशी स्थित गंगा घाट से जल लेकर कावड़ यात्रा के रूप में विश्वेश्वर ज्ञानवापी में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने विश्वेश्वर ज्ञानवापी में शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है. अगर प्रशासन उन्हें जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं देता है तो वे अपने साथी संतों के साथ ज्ञानवापी में ही धरने पर बैठ जाएंगी और उसी गंगाजल से खुद का भी जलाभिषेक करेंगी. (Announcement of Kinnar Mahamandleshwar) (Kinnar Mahamandleshwar Hemangi Sakhi) (We go to Gyanvapi for Jalabhishek)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details