दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chamoli Current Accident: PM ने बताया 'अत्यंत पीड़ादायक', अमित शाह ने हालातों की ली जानकारी, ₹5 लाख मुआवजे का एलान

चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया गया है. मृतकों के आश्रितों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही केंद्र ने भी हादसे में जान गंवाने वालों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Compensation on chamoli eccident
चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसा

By

Published : Jul 19, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:26 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड):चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. इस भयावह हादसे पर पीएमओ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. वहीं, घटना के बाद धामी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है.

पीएमओ कार्यालय ने भी चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया. पीएमओ ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम धामी को फोन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से हादसे की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि मामले के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गई है.

केंद्र ने दिया मुआवजा:

चमोली में दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिय जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार की राशि दी जाएगी

चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया है.योगी आदित्नाथ ने लिखा उत्तराखंड के चमोली में विद्युत दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.

चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की गई है जान: बताते चलें कि चमोली जिले के पीपलकोटी में आज नमामि गंगे परिजना साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर शोक जताया है. सीएम ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

चमोली हादसे के मृतकों की सूची-

  1. उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी पीपलकोटी
  2. होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास, निवासी हरमानी चमोली, उम्र 55
  3. होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह, निवासी ग्राम रूपा चमोली, उम्र 57 वर्ष
  4. होमगार्ड सोबत लाल, निवासी ग्राम, पाडुली
  5. सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल, निवासी ग्राम रांगतोली चमोली, उम्र 25 वर्ष
  6. सुरेंद्र पुत्र विजय लाल, निवासी हरमानी, चमोली, उम्र उम्र 33
  7. देवी लाल पुत्र असील दास, निवासी हरमनी, उम्र 45 वर्ष
  8. योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हरमनी
  9. सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह, निवासी हरमनी, उम्र 38 वर्ष
  10. विपिन पुत्र सोबत, निवासी पाटोली गोपेश्वर, उम्र 26 वर्ष
  11. मनोज कुमार निवासी, हर्मनी, उम्र 38 वर्ष
  12. सुखदेव पुत्र एलम दास, ग्राम रंगतोली चमोली, उम्र 33 वर्ष
  13. प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमनी
  14. दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल, निवासी हरमनी, उम्र 33
  15. महेंद्र लाल निवासी, हरमनी, उम्र 48 वर्ष
  16. गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी, हरमनी, उम्र 27 वर्ष

घायलों के नाम-

  1. महेश कुमार पुत्र रूपदास, निवासी खौनुरी चमोली, उम्र 32 वर्ष
  2. नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास, निवासी हरमनी, उम्र 35
  3. आनंद पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर, उम्र 42
  4. धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, निवासी चमोली, उम्र 41
  5. पवन राठौर पुत्र उदय सिंह, निवासी चमोली
  6. सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल, निवासी हरमनी चमोली, उम्र 27
  7. सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन, निवासी रूद्रप्रयाग, उम्र 34
  8. पीआरडी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल, निवासी खैनुरी चमोली, उम्र 48 वर्ष
  9. सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह, निवासी रांगतौली चमोली, उम्र 27 वर्ष
  10. जयदीप पुत्र हरीश, निवासी हरमनी चमोली, उम्र 20 वर्ष
Last Updated : Jul 19, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details