मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव करने के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल में नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की है. राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी के बाद इस पोर्टफोलियो आवंटन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, खनन और कई अन्य पोर्टफोलियो, जो आवंटित नहीं थे, उन्हें दिए गए हैं.
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभकारी क्षेत्र विकास, ऊर्जा, शाही शिष्टाचार विभाग संभालेंगे. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार वित्त और योजना विभाग संभालेंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडण में 26 अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है.
इसके अलावा राधाकृष्ण विखे पाटिल को राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास विभाग, सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार को वानिकी, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन विभाग, हसन मियांलाल मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा और विशेष सहायता विभाग, चंद्रकांतदा बच्चू पाटिल को उच्च व तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय मामले, विजयकुमार कृष्णराव गावित को आदिवासी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.