जूनागढ़ :अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर में भगवान श्रीहरि स्वामीनारायण को प्रसाद के रूप में 1100 पकवानों के अन्नकूट का भोग लगाया गया. पांच दिनों तक महिला एवं पुरुष हरिभक्तों ने कड़ी मेहनत कर अन्नकूट तैयार किया. स्वामीनारायण संतों के पूजन एवं कीर्तन के साथ दर्शन खोले गए जिसमें बड़ी संख्या में जूनागढ़ में पहली बार आयोजित 1100 पकवानो के अन्नकूट के दर्शन कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और आशीर्वाद लिया. दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का भी बड़ा धार्मिक महत्व है.
गोवर्धन पूजा का अवसर भगवान कृष्ण के चरित्र से जुड़ा हुआ है. इस दिन बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में भी गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें स्वामीनारायण संतों ने मंत्रों का जाप किया और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अन्नकूट पाठ गाए. उन्होंने गोवर्धन पूजा का अनुष्ठान भी पूरा किया जिसमें स्वामीनारायण संप्रदाय के संतों, महंतों और भक्तों ने भी भाग लिया.