दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Taste of Politics: जिस MLA ने JOB दिलाई उसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे 3 फुट के MBA पास अंकेश कोष्टी - मध्यप्रदेश न्यूज़

ग्वालियर में रहने वाले 3 फुट के MBAपास अंकेश कोष्टी एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में हैं. हाल में ही अपने छोटे कद के कारण नौकरी न मिल पाने की वजह से विधायक प्रवीण पाठक से मदद मांगी थी. विधायक की मदद से उसे कई कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले. अंकेश की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग गई, लेकिन अब यही अंकेश कोष्ठी ने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ने का इच्छा जाहिर की है. उसने कम सैलरी बताकर नौकरी छोड़ दी और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है. (Ankesh Kosti join AAP) (Akesh contest against MLA Praveen Pathak) (Got job after MLA initiative) (Ankesh Kosti quit job due low salary)

Akesh contest against MLA Praveen Pathak
जिस MLA ने JOB दिलाई उसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

By

Published : Jun 4, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 4:12 PM IST

ग्वालियर।शहर के सबसे छोटे कद वाले 28 साल के अंकेश कोष्ठी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद ऐलान कर दिया कि अगर पार्टी मौका देगी तो वह विधायक के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे. मतलब मदद करने वाले विधायक के खिलाफ अंकेश ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पास 28 साल का अंकेश मदद के लिए पहुंचा था. वह कद काठी में काफी छोटा है.

जिस MLA ने JOB दिलाई उसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

विधायक प्रवीण पाठक से मांगी थी मदद :शरीर का विकास न होने के कारण उसकी लंबाई 3 फीट की है. इस कारण उसे जीवनयापन में भी काफी समस्या आ रही थी. कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से उसने मदद मांगी. विधायक ने अपनी फेसबुक के जरिए अंकेश साथ फोटो शेयर किया और लिखा यह शहर का युवक एमबीए पास है और इसे जॉब की जरूरत है. विधायक द्वारा अंकेश की मदद की पोस्ट के बाद शहर की कई कंपनियों ने जॉब ऑफर किए. अंकेश के पास लगभग 25 से ज्यादा जॉब के ऑफर आ गये.

विधायक की पहल के बाद मिली जॉब :जॉब ऑफर के बाद अंकेश को एक कंपनी में जॉब मिल गई. उसके बाद विधायक ने अंकेश की खूब तारीफ की. रातरातों अंकेश सोशल मीडिया पर छा गया और लोगों द्वारा विधायक की भी जमकर तारीफ़ की गयी. लेकिन अंकेश के दिन बदलते ही उसने पाला बदल दिया और खुद विधायक के खिलाफ ही खड़ा हो गया. अंकेश ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है. उसने कहा है तो वह जनता की सेवा करना चाहता है. इसलिए विधायक द्वारा दी गई नौकरी उसने छोड़ दी है.

जिस MLA ने JOB दिलाई उसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

Mobile Blast in Sagar: चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात करना पड़ा महंगा, महिला के हाथ में फट गया मोबाइल

राजनीति में आज आजमाएंगे अंकेश :जब अंकेश से पूछा कि आगे क्या प्लान है तो उसने कहा कि राजनीति में जनता की सेवा करना चाहता हूं. अगर पार्टी ने मौका दिया तो वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. उनसे पूछा गया कि क्या विधायक के सामने चुनाव लड़ोगे तो उन्होंने कहा कि या तो राजनीति है. विधायक प्रवीण पाठक के सामने भी चुनाव लड़ेंगे, अगर उन्हें पार्टी ने मौका दिया इस मामले को लेकर जब कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक से बातचीत हुई तो उनका कहना है कि मैंने सिर्फ अंकेश की मदद की थी और यह उन्हें खुद पता है. रही बात मेरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की तो उनका निजी फैसला है और कुछ भी कर सकते हैं. (Ankesh Kosti join AAP) (Akesh contest against MLA Praveen Pathak) (Got job after MLA initiative)

Last Updated : Jun 4, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details