दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कहा- पापा प्लीज दोबारा फोन मत करना... पिता का रिएक्शन कर देगा हैरान - अंजू के पिता

पाकिस्तान जा कर निकाह करने वाली अंजू लगातार सुर्खियों में है. अंजू के पिता ने एक बार फिर वीडियो कॉल कर अंजू से बात की है जिसमें अंजू ने निकाह वाली बात को नकार दिया, तब पिता ने कहा कि तुमने झूठ बोला है तुम मेरे लिए मर चुकी हो. अंजू ने इसके बाद अपने पिता से क्या बोला, खबर में आगे पढ़ें...

Anju Nasrullah Love Story
अंजू पाकिस्तान न्यूज

By

Published : Jul 29, 2023, 8:01 PM IST

ग्वालियर।भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू की याद उसके पिता को सता रही है यही वजह है कि उसके पिता ने अपनी बेटी अंजू को व्हाट्सएप पर मैसेज कर कहा कि अंजू मुझे तुमसे बात करनी है. उसके बादवीडियो कॉल पर अंजू और उसके पिता की 15 मिनिट तक बातचीत हुई. उस बातचीत में पिता गया प्रसाद थामस ने अंजू से पूछा कि तुम झूठ बोलकर पाकिस्तान क्यों गई हो और वहां जाकर तुमने निकाह कर लिया है. इस दौरान अंजू ने पिता से कहा कि ये सब अफवाह है उसके बाद पिता ने अंजू से कहा कि तुमने मुझसे झूठ बोला है तुम हमारे लिए मर चुकी हो. ये सब बातचीत वीडियो कॉल पर हुई है.

अंजू का पिता को भेजा गया मैसेज

मर चुकी हूं तो फोन मत लगाना: दूसरे दिन फिर अंजू के पिता गया प्रसाद थामस के मोबाइल पर मैसेज आया कि मैं आपके लिए मर चुकी हूं तो अब मुझे फोन मत लगाना. इस मामले को लेकर अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का कहना है कि उसने शादी की है या नहीं, यह सब पाकिस्तान से अफवाहें उड़ाई जा रही है. इसमें अभी कोई सच्चाई सामने नहीं आई है सिर्फ मीडिया से ही जानकारी लगी है कि उसने शादी कर ली है. इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस पर निगरानी बनाए हुए हैं. इसके साथ ही उनके सभी दस्तावेज भी सुरक्षा एजेंसी ने जब्त तक कर लिए हैं साथ ही उससे पूछताछ भी की जा रही है.

अंजू के परिवार पर भी संदेह: अंजू के पिता ने ETV Bharat को बताया है कि अंजू मैं बात नहीं करना चाहता हूं वह मेरे लिए पूरी तरह मर चुकी है. इसके साथ ही अंजू का गांव पूरी तरह इस घटना से काफी दुखी है और ग्रामीणों का कहना है कि अंजू ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम बदनाम किया है. अंजू इस गांव में कभी भी पैर नहीं रख सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पूरी घटना में अंजू के परिवार वालों की संदिग्धता नजर आती है तो उनको भी इस गांव से बाहर निकाला जाएगा.

Also Read

परिवार को विदेश से फंडिंग के आरोप: पाकिस्तान में अंजू के धर्म परिवर्तन करने के बाद भारत में इसका विरोध तेजी से हो रहा है. ग्वालियर में हिंदू महासभा ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर पूरे परिवार की जांच करने के लिए कहा है. हिंदू महासभा ने कहा है कि इस पूरी कहानी में पूरा परिवार संदिग्ध है और इसकी बड़ी स्तर से जांच होनी चाहिए क्योंकि इस परिवार को कहीं ना कहीं विदेश से फंडिंग हो रही है. हिंदू महासभा के ज्ञापन के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने अंजू के पिता पर नजर रखना शुरू कर दिया है. साथ ही आज अंजू के और उसके पिता के पूरे दस्तावेज जब तक रखी है उनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details