नई दिल्ली : भारत से पाकिस्तान गई अंजू नाम की महिला का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें वह लहंगा पहने हुए दिख रही है. उसके बगल में नसरुल्लाह भी खड़ा है. यह वही नसरुल्लाह है, जिसके कथित प्रेम में पड़कर अंजू न सिर्फ अपने मां-बाप को छोड़कर देश से बाहर चली गई, बल्कि अपनी दो बेटियों को भी यूं ही 'भटकने' के लिए छोड़ दिया. वैसे, अंजू अब अंजू नहीं रही, बल्कि फातिमा बन चुकी है. उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है.
यह जो वीडियो सामने आया है, इसमें वह लहंगा पहने हुए है, चेहरा पर मास्क लगाकर बैठी है. इससे पहले उसका एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नसरुल्लाह के साथ डिनर करती हुई दिखी थी. इसमें कुछ और लोग शामिल थे.
अंजू का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ पाकिस्तानी उसे जमीन के कागज दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंजू को एक प्लॉट दिया गया है. सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह प्लॉट पेशावर के नजदीक है. पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने यह जमीन दी है. पर अंजू को यह जमीन क्यों दी गई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. कहा ये भी जा रहा है कि पाक स्टार ग्रुप उसे नौकरी पर भी रखेगा.
सोशल मीडिया के जरिए जो भी जानकारी छन-छनकर आ रही है, उसके अनुसार अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है. संभवतः इसी वजह से उसे यह प्लॉट दिया गया है, ताकि वह पाकिस्तान में बस सके. या फिर इसके जरिए वह कोई और भी संदेश देना चाह रहे हैं. अंजू के बारे में अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं, वह सब सोशल मीडिया के जरिए आई हैं. लिहाजा, इनमें कितनी सच्चाई है, और कितनी कहानी या फिर कितनी प्लांटिंग, कहना मुश्किल है.
अंजू की कहानी अपने आप में अंतरविरोधों से भरी पड़ी है. अंजू ने शुरू में कहा था कि वह अगस्त महीने में भारत वापस लौट आएगी. उसने तो यहां तक दावा किया था कि वह अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलकर जल्द ही अपने परिवार से मिलेगी. उसने यह भी कहा था कि वह नसरुल्लाह से शादी नहीं करेगी. लेकिन इस बीच उसकी शादी भी हो गई. शादी के बाद कई रस्में निभाई गईं. उसकी भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हो सकता है कि अंजू को पाकिस्तानी नसरुल्लाह की सच्चाई पता चल गई है. लिहाजा अब वह चाहकर भी निकल नहीं पा रही है. हो सकता है कि अंजू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करने के लिए मजबूर हो या फिर उसके लिए काम कर रही हो ?
ऐसा इसलिए क्योंकि अंजू राजस्थान से जिस तरह से गई थी, उसने कई दावे किए थे. उसके बारे में जो भी जानकारी निकलकर आई है, उसके अनुसार वह खुले विचारों वाली लड़की है. इसका मतलब है कि वह घर में कैद नहीं रह सकती है. उसे दूसरों से बात करना अच्छा लगता है. उसके पति ने भी कहा था कि उस पर किसी किस्म की कोई पाबंदी नहीं रहती थी. जब भी मन चाहे, वह कहीं भी आ जा सकती थी. वह अक्सर घूमने भी जाया करती थी.