चंडीगढ़ :चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गुरुवार को विनी महाजन को हटाकर उनकी जगह अनिरुद्ध तिवारी को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
तिवारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल विकास, खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं.
1987 बैच की अधिकारी महाजन को पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था और वह राज्य में इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी थीं.