भरतपुर. मूर्ति विवाद मामले में नदबई थाने में मंत्री पुत्र अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे पिता मुझे गिरफ्तार कराना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने अपने पिता पर हिंसक होने के भी आरोप लगाए हैं.
अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे पिता मुझे गिरफ्तार कराना चाहते हैं, साथ ही उन पर हिंसक होने का आरोप भी लगाया है. अनिरुद्ध ने लिखा है, क्योंकि मैंने अपने पूर्वज महाराजा सूरजमल की एक मूर्ति लगाई है. मेरे पिता ने शराब की लत के चलते जिनकी (महाराजा सूरजमल की) सारी संपत्ति बेच दी. एफआईआर वाले मामले में एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ये सब मेरे पिता द्वारा मैनेज किया गया है. हम कानूनी तौर पर कोर्ट में लड़ेंगे.