चंडीगढ़ :पंजाब में सीएम का चेहरा बदलने के बाद भी विरोधी शांत नहीं हुए हैं. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब में पिछले दिनों हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान समर्थक (Pro Pakistan) और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पाक सेना प्रमुख बाजवा, नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें.
यही नहीं अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) को राष्ट्रवादी बताया. विज ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया. पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए. अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की जगह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया गया है.