चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण के लिए वालंटियर करने की इच्छा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मैने ऑफर दिया है कि कोवैक्सीन का पहला ट्रायल मेरे ऊपर किया जाए.
बता दें कि, 19 नवंबर को हरियाणा में भारत बॉयोटेक कोरोना वायरस वैक्सीन जिसका नाम कोवैक्सीन है, उसके तीसरे चरण के लिए ट्रायल शुरू करने जा रहा है. इसी के ट्रायल के लिए वालंटियर करने के लिए अनिल विज ने इच्छा जताई है.
गौरतलब है कि देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25 हजार से ज्यादा वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. 20 सेंटरों में से एक पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियर्स को ये डोज देने के लिए तैयार है. पहले फेज में संस्थान द्वारा 375 व दूसरे फेज में 380 वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. अब तीसरे फेज में 25 हजार से ज्यादा वालंटियर्स को ये डोज दी जाएगी. वैक्सीन के आते ही इसे लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित