मेरठ:वेस्टर्न यूपी का कुख्यात अनिल दुजाना जरायम की दुनिया में बड़ा नाम था. यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उसको एनकाउंर में मार गिराया. इस मामले में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी के भाई ओमप्रकाश ने यूपी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उसका भाई दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने गया था. एसटीएफ ने उसे वही से उठा लिया और मेरठ में उसका एनकाउंटर कर दिया.
दरअसल, गुरुवार को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में भोला झाल पर यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अनिल दुजाना को मार गिराया. इसके बाद कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश डेडबॉडी लेने मेरठ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाया कि उनके भाई को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से उठाकर मेरठ में एनकाउंटर कर दिया. उनका भाई अपने वकील के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था. उन्हें टेलीविजन पर मालूम चला कि उनके भाई का एनकाउंटर हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके भाई पर जितने मामले दर्ज थे सभी मामलों में उसके भाई को जमानत मिल गई थी. उन्होंने कहा कि अनिल दुजाना पर मृतक जयचंद की पत्नी ने गवाहों को धमकाने का जो आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराई थी वह मामला सरासर गलत है.