दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी जांच में फंसे अनिल देशमुख दिल्ली रवाना - Anil Deshmukh

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख के इस तरह अचानक दिल्ली जाने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि वे दिल्ली में ईडी की कार्रवाई से राहत पाने के लिए बड़े वकीलों से सलाह लेकर उच्चतम न्यायालय का रुख कर सकते हैं.

अनिल देशमुख
अनिल देशमुख

By

Published : Jul 3, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली :महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री (Former Maharashtra Home Minister) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ईडी (ED) की जांच के घेरे में हैं. ईडी उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज चुका है, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. इस बीच देशमुख आज (3 जुलाई- शनिवार) अचानक दिल्ली रवाना हो गए. देशमुख के इस तरह अचानक दिल्ली जाने से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि देशमुख दिल्ली में ईडी की कार्रवाई से राहत पाने के लिए बड़े वकीलों से सलाह लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

बता दें कि अनिल देशमुख की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने अदालत को बताया था कि सीबीआई जांच की शुरुआत अप्रैल में उच्च अदालत के आदेश से शुरू हुई, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता को अभियोजित करने से पहले राज्य सरकार की मंजूरी नहीं ली, जबकि उस समय वह लोकसेवक थे.

पढ़ें-उत्तराखंड : भाजपा के सामने गढ़वाल और कुमाऊं के बीच समीकरण साधने की बड़ी चुनौती

देसाई ने कहा कि मंजूरी के बिना देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार की जांच गैरकानूनी है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या आप कानूनी जरूरतों की अनदेखी कर सकते हैं? राज्य से संपर्क (मंजूरी के लिए) किया जाना चाहिए था, इस प्रकार पूरी जांच गैर कानूनी है.

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनएम जामदार की पीठ के समक्ष जिरह करते हुए देसाई ने कहा कि आप भावनाओं को किनारे कर सकते हैं, लेकिन हम प्रक्रिया और कानून के राज की अनदेखी नहीं कर सकते. यहां तक कसाब जैसे व्यक्ति को भी इस देश के कानून के राज का लाभ मिला. इस देश में प्रत्येक को कानूनी प्रक्रिया का लाभ मिलता है.

गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह (Former Mumbai Police Commissioner Paramvir Singh) ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद सीबीआई ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. देशमुख ने इसी प्राथमिकी को अदालत में चुनौती दी है, जिस पर उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई हुई.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने पूछ ली जाति, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

इस साल अप्रैल में मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त की पीठ ने सीबीआई (CBI) को देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया था. अदालत के आदेश के बाद देशमुख ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. यह जांच वकील जयश्री पाटिल द्वारा मालाबार हिल पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर की जा रही है. उन्होंने अपनी शिकायत में देशमुख और सिंह के खिलाफ जांच की मांग की थी.

बता दें कि पाटिल ने शिकायत के साथ आईपीएस अधिकारी द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र की प्रति भी संलग्न की थी. पत्र में राकांपा नेता पर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details