मुंबई :सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच के दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख और 12 अन्य लोगों (इंफ्ल्यूएन्सर्स) के नाम सामने आए हैं, इस मामले की जांच अभी चल रही है.
बता दें किसान आंदोलन के समर्थन में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार का समर्थन करने वाले कई प्रमुख हस्तियों के ट्वीट को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हस्तियों के ट्वीट के मामले में भाजपा आईटी सेल के विरूद्ध जांच की जाएगी, लेकिन इस खबर को मीडिया में कुछ रूप में दिखाया गया जैसे कि मैंने कहा कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के खिलाफ जांच की जाएगी. ऐसा मैंने कुछ कहा ही नहीं. उनके खिलाफ जांच का सवाल ही नहीं है.
देशमुख ने कहा कि इस मामले में प्राथमिक जांच जारी है और अब तक भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारियों समेत सोशल मीडिया पर प्रभाव डालने वाले लोगों के नाम सामने आए हैं.