दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : संरक्षण पाने के लिए SC पहुंचे अनिल देशमुख - Anil Deshmukh

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उच्चतम न्यायालय से संपर्क किया है. ईडी ने अनिल देशमुख को अब तक तीन नोटिस जारी कर दिये हैं. उनसे आज एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामला
मनी लॉन्ड्रिंग मामला

By

Published : Jul 5, 2021, 7:57 AM IST

नई दिल्ली :महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री (former home minister of Maharashtra) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (money laundering case) में किसी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने पहले ही उन्हें नोटिस जारी कर मामले में सोमवार को पेश होने को कहा था.

पढ़ें :कृषि कानून अस्वीकृत करने संबंधी प्रस्ताव मानसून सत्र में पेश करेगी महाराष्ट्र सरकार

ईडी ने अनिल देशमुख को अब तक तीन नोटिस जारी कर दिये हैं. उनसे सोमवार को एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

अधिवक्ता इंदरपाल बी सिंह (Advocate Inderpal B Singh) ने मीडिया के लिए एक वीडियो संदेश में कहा कि 72 वर्षीय अनिल देशमुख ने दंडात्मक कार्रवाई (penal action) से संरक्षण प्राप्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय से संपर्क किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details