देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तानी सेना जनरल बाजवा को प्रा (भाई) कहे जाने पर सियासत गरमा गई है. राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने हरीश रावत के प्रा वाले बयान को लेकर ऐतराज जताया है. बलूनी ने कहा कि हरीश रावत ऐसे व्यक्ति को भाई कह रहे हैं, जिसके हाथ भारतीयों और उत्तराखंड के वीर जवानों के खून से रंगे हैं.
बलूनी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है, वो इस बयान की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत देवभूमि उत्तराखंड से हैं. इस राज्य से हर घर से कोई न कोई व्यक्ति सेना में है. बलूनी ये सवाल किया है कि हरीश रावत ये किस तरह की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. हरीश रावत एक ऐसे व्यक्ति को भाई कर रहे हैं, जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है.
बलूनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस के प्रभारी होने के बावजूद सिद्धू के बयानों को जस्टिफाई (उचित ठहराना) कर रहे हैं. हरीश रावत का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है और हरीश रावत सिद्धू की प्रशंसा के पुल बांध रहे हैं. कांग्रेस की यह राजनीति देश का मनोबल तोड़ने वाली है.