दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले पिता और अब भाई ने अनिल एंटनी को कोसा, कहा- यूज करके करी पत्ते की तरह फेंक देगी भाजपा - केरल भाजपा अनिल एंटनी

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने एक दिन पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. अब अनिल एंटनी के भाई ने इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा अनिल का उपयोग कर करी पत्ते की तरह फेंक देगी.

anil antony joins bjp
अनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ली

By

Published : Apr 7, 2023, 6:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम : अनिल एंटनी के भाजपा ज्वाइन करने के एक दिन बाद उनके भाई ने तंज कसा है. उनके भाई अजित एंटनी ने कहा कि भाजपा अनिल को करी पत्ते की तरह बाहर निकाल फेंकेगी. अनिल एंटनी, कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के पुत्र हैं. उन्होंने गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

अजित एंटनी ने कहा कि अनिल ने भाजपा ज्वाइन करने की खबर के बारे में किसी को भी नहीं बताया था, यहां तक कि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि अनिल का यह फैसला परिवार के लिए झटके की तरह था. अजित ने कहा कि मैंने अपने पापा को कभी भी इतना दर्द में नहीं देखा, वह एक कमरे के कोने में बैठे थे, भले ही उनकी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे, लेकिन वह दुख में जरूर थे.

अपने भाई के बारे में बोलते हुए अजित ने कहा कि अनिल के कुछ अपने कारण होंगे, जिसकी वजह से उन्होंने भाजपा को चुना, यह सही है कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें फोन करके उनके साथ बदतमीजी की थी और हो सकता है कि उसकी वजह से वह हर्ट हो गए हों.

अपने बड़े भाई अनिल को लेकर अजित ने कहा कि उन्हें लगा कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे और इस मामले को सुलझा लेंगे, लेकिन उनका भाजपा की ओर जाना अप्रत्याशित था. अजित ने कहा कि अनिल ने यह फैसला आवेश में आकर लिया है, और वह जल्द ही कांग्रेस में लौट जाएंगे, ऐसी मेरी उम्मीद है. आगे अजित ने कहा, 'हो सकता है यदि उन्हें अच्छा लगेगा, तो वह उसी पार्टी में रहेंगे. लेकिन मुझे अब भी लग रहा है कि भाजपा यूज करने के बाद अनिल को करी पत्ते की तरह फेंक देगी.'

आपको बता दें कि अनिल एंटनी केरल कांग्रेस डिजिटल मीडिया सेल के अध्यक्ष थे. दो महीने पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर कांग्रेस के रूख की आलोचना की थी. इस डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी और गुजरात दंगों को विषय बनाया गया था. अनिल एंटनी के भाजपा ज्वाइन करने पर उनके पिता एके एंटनी ने कहा कि उन्हें इस फैसले से बहुत ही दुख पहुंचा. उन्होंने बताया कि यह एक गलत फैसला था.

ये भी पढ़ें :Anil Antony Joined BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

ये भी पढ़ें :Son of AK Antony : कभी एके एंटनी ने भी छोड़ दी थी कांग्रेस की सदस्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details