दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : पटाखे जलाने को लेकर भिड़े पड़ोसी, एक की मौत - सोनीपत हत्या दिवाली खबर

सोनीपत से दिवाली के दिन रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में कुछ लोगों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले दो युवकों और उनके पिता को चाकुओं से गोद डाला. इस हमले के बाद एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं दो की हालत गंभीर है.

पटाखे जलाने को लेकर भिड़े पड़ोसी
पटाखे जलाने को लेकर भिड़े पड़ोसी

By

Published : Nov 4, 2021, 11:09 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा के सोनीपत में दो युवकों और उनके पिता को पड़ोसियों ने चाकुओं से गोद कर अधमरा कर दिया. हमले के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद पटाखा छोड़ने को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस ने मृतक के घायल पिता की शिकायत पर हत्या और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पीड़ित श्यामसिंह सैनी ने पुलिस को बताया कि वह सैनीपुरा मोहल्ले का रहने वाला है. उसके तीन लड़के हैं. बुधवार रात को छोटी दीवाली होने के चलते उनका बेटा सचिन घर के बाहर गली में पटाखा चला रहा था. पटाखा चलाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मोहित उर्फ लीमा और उसका भाई जसवंत बाहर आए और झगड़ा करने लगे. इनके साथ दो अन्य युवक भी थे.

श्यामसिंह ने बताया कि शोर सुनकर वह और उसका दूसरा लड़का सचिन भी बाहर आ गए. हमने मोहित और उसके साथियों को समझाने की कोशिश की. त्यौहार होने के चलते झगड़ा नहीं करने को समझाया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुए. इसी दौरान मोहित और उसका भाई मनीष अपने साथियों के साथ मिलकर आक्रामक हो गए. उन्होंने पकड़कर चाकू मारने शुरू कर दिया.

चीख-पुकार होने पर आसपास के लोग मौके पर आए और उन्होंने बचाया. इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी. अस्पताल में उपचार के दौरान घायल गौरव की मौत हो गई. वहीं गंभीर हालत में श्यामसिंह और सचिन को पीजीआइ रैफर कर दिया गया.

पढ़ें - दीपावली के अवसर पर अप्रिय घटनाओं में चार की मौत

पुलिस ने श्यामसिंह की शिकायत पर मोहित उर्फ लीमा और मनीष कुमार पुत्रगण जसवंत सिंह और इनके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. श्यामसिंह ने पुलिस को बताया कि गौरव और सचिन का एक महीना पहले भी किसी बात को लेकर मोहित से विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है. पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश कर रही है. वह घटना के बाद से फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details