जम्मू/बडगाम : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के चौधरी गुंड गांव के तारक नाथ भट के पुत्र पूरन कृष्ण भट को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसी साल 16 अगस्त को आतंकवादियों ने इसी जिले के छोटिगम गांव के एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या कर दी थी. इस हमले में एक अन्य कश्मीरी पंडित पर्टिम्बर नाथ भट घायल हो गया था.
वहीं, घटना के विरोध में कश्मीर में कई जगह प्रदर्शन हुए (Angry Kashmiri Pandits protest). जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. घाटी से अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे सैकड़ों विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने इस टारगेट किलिंग के विरोध में शनिवार को जम्मू-अखनूर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उनका कहना था कि 'हमें जीने का हक दे दीजिए.'